कैप्टन रामनिवास शर्मा की स्मृति में हुआ आयोजन
बिनौली (बागपत)। कैप्टन रामनिवास शर्मा की स्मृति में सिरसली गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 538 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की।
जेपी हेल्थकेयर हॉस्पिटल मेरठ के तत्वाधान में आयोजित शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. आकांक्षा व डॉ. प्रियंका शर्मा आदि चिकित्सकों ने खांसी, जुकाम, बुखार, खुजली, कमर दर्द आदि रोगों से पीड़ित 538 रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां नि:शुल्क वितरित की। इस दौरान रोगियों की शुगर जांच व ईसीजी भी किया गया। चिकित्सकों ने रोगियों को सरकार की आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी देकर लाभ उठाने का आह्वान किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाने तथा वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की भी हिदायत दी गई। विजय चौधरी, बाबूराम, राशिद, सतबीर प्रधान, धर्मपाल फौजी, हरेंद्र तोमर, जयवीर शर्मा, धर्मबीर, कृष्णपाल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।