बिजनौर। राज हॉस्पिटल के डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह द्वारा बिजनौर चैरिटेबल ब्लड बैंक बिजनौर का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में एसके बबली पूर्व जिला बार अध्यक्ष, एड रामेंद्र सिंह, एड नरदेव, एड कामेंद्र चौधरी, प्रभा चौधरी, एड उदय सैनी, एड यशपाल सिंह, अचल अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, सरिता सैनी, एड लोकेश सैनी, मास्टर जगराम सैनी, एड अरविंद कुमार, कैलाश सिंह, राजेश सैनी, कपिल सैनी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक के डायरेक्टर एडवोकेट मदन लाल सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष भागीरथ सेना एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दुष्यंत कुमार द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान लोगों में ब्लड डोनेट करने का भारी उत्साह दिखाई दिया।
