बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक संगत का आयोजन किया गया। निरंकारी मिशन के संतों, महापुरुषों व छोटे-छोटे बच्चों ने गीत व अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए गढ़ी बगीची से पधारे महात्मा मदन पाल ने कहा कि भाई संतोष सिंह जी ने बाबा अवतार सिंह जी के कहने पर जंगल में आवास अयोग्य भूमि पर रहकर निरंकारी मिशन की भरपूर सेवा की। उन्हीं की याद में भक्ति पर मनाया जाता है। भक्ति पर्व समागम होता है। महात्मा जी ने कहा कि जहां सद्गुरु कृपा होती है, वह सब कार्य आसानी से हो जाते हैं। हमारा विश्वास अपने सतगुरु पर पूर्ण होना चाहिए। आज समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हमें ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर हमारा कल्याण कर रही हैं। वह प्रेम ज्ञान देकर मानव जीवन को आसान और भक्ति वाला बना रही हैं। महात्मा श्रवण कुमार गीतकार के संचालन में हुई साध संगत में संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, डीके सागर, मास्टर अरुण त्यागी, शंकर खुल्बे, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, सुरेंद्र पाल लक्की, डॉ जितेंद्र सिंह, बृजेश सागर, ब्रजवीर भारती, इंद्राज भारती, मुकेश, मनजीत, रोबिन सिंह, वैभव कुमार, मोहित कुमार, चंद्रपाल सिंह, नरेश आनंद, स्वरूप गौतम, विमला, कल्पना, पारुल जहान्वी मानवी चंद्रपाल सिकंदरी शिवम आयुष संजीव, ध्रुव, दीपा जाटान, झंडू सिंह, शिक्षिका कलावती, श्वेता, अंजलि उपस्थित रहे।
