“सारथी हम” संस्था ने अनाथ बच्चों को दिया मकान
-दो साल पहले चार बच्चे हो गए थे अनाथ
– बढ़ापुर विधानसभा के ग्राम जलालपुर सुल्तान का मामला
~भूपेंद्र निरंकारी

बिजनौर। सारथी हम संस्था ने दो साल पूर्व अनाथ हुए 4 बच्चों को पक्का मकान बनाकर दिया। इसका पूरा खर्च संस्था ने वहन किया।
बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम जलालपुर सुलतान में अनाथ हुए चार बच्चों को संस्था द्वारा बनवाया गया मकान सुपुर्द किया गया।रविवार को हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार रहे। संस्था के अध्य्क्ष डॉक्टर दीपेंदर सिंह, महासचिव आशीष तोमर, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, कानूनी सलाहकार मोहित कुमार, अमर उजाला के जिला प्रभारी रजनीश त्यागी, कोतवाली ब्लॉक प्रमुख विकास राजपूत, विक्रांत चौधरी, मोहित मलिक, विशाल चौधरी, विपिन दोदवाल, नरदेव सिंह, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि थाना रायपुर क्षेत्र के ग्राम जलालपुर सुल्तान निवासी सुनील कुमार की बिजली करंट से मौत हो गयी थी। उसके बाद उसकी पत्नी राखी की बीमारी से मौत हो गयी, जिससे उनके चार बच्चे वर्षा (6 वर्ष), उपासना (7 वर्ष), परी (5 वर्ष), लक्की (3 वर्ष), अनाथ हो गए। अब बच्चों के लालन पालन के लिए बच्चों की दादी प्रमोद देवी (70 वर्ष) बची है। एक साल पूर्व संस्था को इनकी सूचना मिली। संस्था के पदाधिकारियों ने जाकर देखा तो बच्चों एक झोपड़ी में रह रहे थे। तब संस्था ने उन बच्चों का मकान बनवाने का बीड़ा उठाया था।
