नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ

बिजनौर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को जनपद में पूर्वान्ह 11:00 बजे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी 04 फरवरी तक सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को जनपद में पूर्वान्ह 11:00 बजे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी। वेबीनार पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस०, एन०सी०सी०, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या से एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण कराया जाएगा तदोपरान्त सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों का नोडल नामित किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की फोटो भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस व चिकित्सकों की व्यवस्था करने, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात को यातायात को सुदृढ़ व सुचारू रखने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्यक्रम में स्कूल व विद्यालयों की ओर से स्लोगन प्लेकार्ड व बैनर आदि की व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम में कक्षा 08, 09 व 11 के छात्र – छात्राओं को ही प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: