पीएम आवास योजना के प्रति लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के अंतर्गत निर्मित आवास का पर्यवेक्षण कार्य एवं जीओ टैगिंग के लिए नामित संस्था के तीन कर्मचारियों/सर्वेयरर्स के द्वारा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने तथा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त करने के दिए निर्देश
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के अंतर्गत निर्मित आवास का पर्येवेक्ष्ण कार्य एवं जीओ टैगिंग के लिए नामित संस्था के तीन कर्मचारियों/सर्वेयरर्स के द्वारा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने तथा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही अक्ष्म्य होगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई भी अनियमितता का मामला प्रकाश में आए तो तत्काल संबंधित के विरूद्व एफआईआर दर्ज करा कर दण्डात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी स्थानीय कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय योजना के अंतर्गत सम्पादित कार्याें की प्रगति समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही आवास का आवंटन करना सुनिश्चित करें। कोई पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित होने बाक़ी न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ अर्जित न करने पाए। योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराया जाए जिनके पास अपनी भूमि उपलब्ध हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को पहली या दूसरी किश्त उपलब्ध कराई जा चुकी है, वे आगामी किश्त जारी करने के लिए अविलम्ब अपनी आख्या संबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराएं ताकि लाभाथियों को अगली किश्त जारी की जा सके।

समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि चांदपुर में नामित संस्था मैसर्स क्रिएटिव कंसोर्टियम के तीन कर्मचारी, जिनमें दिवेन्द्र कुमार, विनीत कुमार तथा सेंकि कुमार शामिल हैं, और जो कि सर्वे का कार्य कर रहे हैं कार्य के प्रति लापरवाह और शिथिल हैं और सूचना के बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। उन्होंने संस्था के जिला प्रबंधक योगेन्द्र चैहान को निर्देश दिए कोई भी कर्मचारी यदि अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा अनिमितता में संलिप्त पाया जाए तो तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारी को संज्ञानित कराएं ताकि उसके उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा शक्ति सिंह, जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक, सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, बैंक शाखा प्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।