
यात्री बसों में लूटपाट की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
बिजनौर। बस में यात्रियों के साथ लूटपाट की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर समेत तीन अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों सहित थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस ने बुधवार देर शाम 11:45 बजे मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट प्रभात गुप्ता की बन्द कोठी के बाहर रखे खोखे के पीछे दबिश दी। पुलिस ने यहां से रोडवेज बस यात्रियों के साथ लूटपाट की योजना बनाते हुए मनीष कुमार पुत्र विरेश सिंह निवासी अखलाशपुर थाना हल्दौर, राशिद पुत्र रईस निवासी ऊंची दनकौर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व कार्तिक पुत्र रितेश कुमार निवासी ग्राम हादरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में इनके कब्जे से एक पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस व दो तमंचे 315 बोर मय आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 42 / 23 धारा 401 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि. बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में बताया कि अभियुक्त राशिद गिरोह का सरगना है, जो उपरोक्त सभी के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। चोरी / लूट से प्राप्त धन को वे सभी आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त है तथा रोडवेज बस में यात्रियों के साथ लूटपाट के इरादे से आये थे। वह सभी मिलकर रोडवेज में बैठकर सवारियों से लूटपाट करना चाहते थे।

टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार गौड़, निरीक्षक अपराध वीरेन्द्र तोमर, वरिष्ठ उ.नि. श्री मीर हसन, उ.नि. यश देव शर्मा, हे का. हरेन्द्र कुमार, कां. दीपक कुमार, का. सन्नी डागर, कां. राहुल शर्मा, कां. अर्पित शामिल रहे।