
ईपीएस पेंशनर्स की मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
बिजनौर तहसील शाखा का गठन, अनंत सिंह को अध्यक्ष, सुधा रानी को सचिव की जिम्मेदारी
बिजनौर। ईपीएस पेंशनर्स की मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शुक्रवार को स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड के मीटिंग हाल में eps-95 पेंशनर्स रोडवेज निगम, चीनी निगम, एग्रो, आवश्यक वस्तु निगम, खाद्य निगम, शुगर मिलों के कर्मचारियों की एक बैठक की गई। बैठक में सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित हुए। इस दौरान eps-95 की पेंशन बढ़ाने की मांग दोहराई गई। साथ ही 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश को लागू करने की मांग भी की गई। मीटिंग की अध्यक्षता एके सिंह जिलाध्यक्ष ने की। सचिव सुभाष सिंघल, समन्वयक कमल, नरेश राजपूत, आरपी सिंह, राजीव, राजवीर, केके रंजन, आरपी सिंह आदि ने भागीदारी कर मीटिंग को सफल बनाने में सहयोग किया। बिजनौर तहसील शाखा का गठन किया गया जिसमें चार पदाधिकारी अनंत सिंह रोडवेज को अध्यक्ष, सुधा रानी रोडवेज को सचिव, अमरीश कुमार शर्मा चीनी निगम और शिशुपाल किसान एग्रो को उपाध्यक्ष तथा केके रंजन समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया। गठन के पश्चात जिलाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि यदि समय से मांग पूरी नहीं हुई तो आगे रोड जाम, रेल रोको आंदोलन करने की भी राष्ट्रीय नेताओं की कार्य योजना है।