प्रेमी संग मिलकर मां ने ही की थी पुत्र की हत्या!
बिजनौर। प्रेम-प्रसंग के चलते महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है।
चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर कोट निवासी ओमपाल का 10 वर्षीय पुत्र वरुण उर्फ कालू 16 जनवरी को खेलते-खेलते गायब हो गया था। अगले दिन शाम वरुण का शव समीप के जंगल किनारे ईख के खेत में पड़ा मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
4 दिन में घटना का खुलासा

एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक बच्चे वरुण की मां नन्ही और उसके प्रेमी ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या की थी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था।

बताया कि 16 जनवरी को महिला का पति ओमपाल सिंह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच टिंकू उससे मिलने घर पर आया। वरुण ने अपनी मां को टिंकू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वरुण यह बात किसी को बता न दे, इसी डर से दोनों ने मिलकर वरुण की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि मृतक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने पूरा मामला कुबूल करते हुए बताया कि काफी समय से उन दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह चोरी छिपे एक-दूसरे से मिला करते थे। प्रेस कांफ्रेंस में सीओ सुनीता दहिया, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।