अब तक 4500 करोड़ के निवेश पर सहमति, 120 निवेशकों ने कराया पंजीयन
इन्वेस्टर्स समिट से मिलेगा 20 हजार लोगों को रोजगार
23 जनवरी को होने वाली है इंवेस्टर्स समिट
बिजनौर। जिले में 23 जनवरी को होने वाली इंवेस्टर्स समिट के लिए अब तक 4500 करोड़ के निवेश पर सहमति बन चुकी है। निवेश करने के लिए 120 निवेशकों ने अपना पंजीयन कराया है। यह संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए लगातार उद्यमी आगे आ रहे हैं। इन्वेस्टर्स समिट से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। बिजनौर विकास की नई गाथा लिखेगा और जिले में विकास की बयार बहेगी।
पत्रकारवार्ता के दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि अभी तक 120 उद्यमियों ने 4500 करोड़ का निवेश जनपद में करने के लिए पंजीयन कराया है। इससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने इन्वेस्टर सम्मिट का लोगो भी जारी किया। डीएम ने कहा कि नई पर्यटन नीति 2022 में 25 से 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है। तहसील स्तर पर उद्यमियों से वार्ता कर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश व जनपद में सुरक्षा का माहौल है और निवेश के लिए उपयुक्त है।
ऋषि कण्व आश्रम के लिए कमेटी~ डीएम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चांदपुर बस अड्डे का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर द्रोणाचार्य बस अड्डा रखा गया है। साथ ही ऋषि कण्व आश्रम के बेहतर संचालन के लिए कमेटी के गठन भी किया जा रहा है। सीडीओ पूर्ण बोरा, उपायुक्त उद्योग लोकेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि रहे ।
सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध~ एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। ग्लोबल इंवेस्टर समिति की तैयारी तेज हो चुकी है। प्रदेश में उद्यमी आएंगे, तो उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। पुलिस ने इंवेस्टर सैल का गठन किया है। सीओ शुभ सुचित को प्रभारी बनाया गया है। इसमें इंस्पेक्टर नाथीराम पंवार, दरोगा सतीश कुमार, एक-एक दीवान व आरक्षी को नियुक्त किया गया है।