चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात के नियमों की दी जानकारी
द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर अफजलगढ़ में अधिकारियों ने किसानों की किया जागरूक

बिजनौर। द्वारिकेश शुगर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई बहादरपुर अफजलगढ़ में एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह, सीओ सर्वम सिंह व शुगर मिल महाप्रबंधक एसपी सिंह ने चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया।
सर्दियों में कोहरा बढ़ने के साथ ही सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में शुगर मिल का पेराई सत्र चलने के दौरान कई बार गन्ना के वाहनों के साथ भी हादसे हो जाते हैं। इसके प्रति चालकों को सजग किया गया। शुक्रवार को शुगर मिल अफजलगढ़ में एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह और सीओ सर्वम सिंह व मिल मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह की ओर से गन्ना वाहन चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह और मिल अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रिपलर, ट्रक और गन्ने के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर चालकों को सजग रहने के लिए कहा। इस दौरान चालकों को गन्ना लाते समय विशेष रुप से वाहन के पीछे की ओर लाल कपड़ा बांधने या रात में लाल लाइट लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे सड़क हादसों से बचा जा सके। मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि चीनी मिल में आने वाले समस्त वाहनों टैक्टर ट्राली टिपलर, बैलगाड़ी व ट्रकों में रिफ्लेक्टर लगाये जाने का कार्य जारी रहेगा। इस दौरान सीओ सर्वम सिंह, मिल महाप्रबंधक एसपी सिंह,महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार ढाका तथा मुख्य प्रबंधक प्रशासन कुमेर सिंह शेखावत, कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।