जहां उद्योग लगे हैं, वहां विकास भी तेज हुआ: डीएम
डीएम उमेश मिश्रा ने किया उद्यमियों से आगे आने का आह्वान, सुरक्षा की गारंटी हमारी
धामपुर (बिजनौर)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि इच्छाशक्ति से ही औद्योगिक विकास को तेज किया जा सकता है। उन्होंने कारोबारियों को सुरक्षा और औद्योगिक विकास में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का भरोसा भी दिया।
नगीना चौराहा स्थित एक होटल में गुरुवार को हुई निवेशक कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमी बेखौफ होकर उद्योगों को स्थापित करने के लिए आगे आएं।
इसके बावजूद भी कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर दूर करने का प्रयास करेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां उद्योगों का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की जा रही हैं। जिस क्षेत्र में उद्योग होते हैं, वह क्षेत्र अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा विकसित होता है।इसलिए हम सभी को एक दूसरे के सहयोग से जिले को विकास की दौड़ में नंबर वन पर लाने को आगे आना होगा।ऐसा नहीं है कि हम लोग सक्षम नहीं है।बीइसके लिए हमें लोगों की इच्छा शक्ति को पैदा करना होगा।
उन्होंने कहा कि धामपुर तहसील जिले की अन्य तहसीलों की तुलना में सबसे ज्यादा विकसित है। इसलिए यहां के व्यापारियों और उद्यमियों को देश की तरक्की में योगदान देने, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए आगे आना चाहिए।

इस दौरान कई उद्यमियों धामपुर शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुभाष पांडे, अनिल के गोयल, डा.बीके सिंह, पूर्व चेयरपर्सन लीना सिंघल, स.सतवंत सिंह सलूजा ने अपने विचार व प्रोजेक्ट रखे और उन्हें धरातल पर उतारने का भरोसा दिया। एसपी दिनेश सिंह ने सुरक्षा का भरोसा दिया।
इस मौके पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मारछाल, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्वार्थ व अफजलगढ सरवन कुमार, डीएसएम के जीएम प्रशासन विजय गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, डा.आदित्य अग्रवाल, डा. गगन प्रताप सिंह, डा.निश्चल पाल, एड. स.जसप्रीत सिंह, स.जसमीत सिंह, इंजी.आशीष सिंघल, अरुण अग्रवाल वालसन, शिवेन्द्र अग्रवाल, जावेद रहमान शम्सी, राजीव चौहान, गुरशरन मोहन आदि मौजूद रहे।