यातायात व्यवस्था को लेकर बहुत ही सजग है पुलिस: सीओ ट्रैफिक भरत कुमार
हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार भी रहेगा सुखी: बलराम सिंह यादव
बिजनौर। पुलिस कप्तान दिनेश सिंह के दिशा निर्देशन में सीओ ट्रैफिक भरत कुमार व यातायात प्रभारी बलराम सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को लेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं। रविवार शाम स्थानीय नगर पालिका चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया ताकि आम लोगों को कोई समस्या ना हो तथा यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से जारी रहे। सीओ ट्रैफिक भरत कुमार ने बताया कि वह स्वयं और ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को लेकर बहुत ही सजग हैं। जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, कार में लोग सीट बेल्ट का प्रयोग करें। दोपहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी ना बैठे। कोई भी वाहन पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, क्योंकि ऐसे में दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है।

वहीं यातायात प्रभारी बलराम सिंह यादव ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सजग है। जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही है। सभी लोग यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुखी रहेगा। अपनी सुरक्षा अपने हाथों में होती है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इस दौरान अरविंद तिवारी, हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, मोहित चौहान, वीरपाल सिंह, विनीत आदि उपस्थित रहे।