मंडावर में जिंघाला डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन

बिजनौर। मंडावर में डॉ. पंकज व डॉक्टर विकास के जिंघाला डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन सोमवार को बड़े ही सादगी के साथ हुआ। डा. पंकज और डॉ. विकास ने बताया कि उनके क्लीनिक पर दांतों से संबंधित सभी मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उनके क्लीनिक पर मरीजों को बहुत ही अच्छी, उच्च कोटि की सुविधाएं मिलेगी, जिससे मरीजों को बहुत ही लाभ होगा। दांतों से संबंधित रोग जैसे डेंटल एक्स-रे दांतों की नसों का इलाज, पायरिया का इलाज, दांतों पर कैप लगाना, दांतों की धुलाई, दांतों के रंग की फिलिंग, मुंह के कम खुलने का इलाज, बत्तीसी बनाना, टेढ़े मेढ़े दांतों का इलाज, दाढ़ दांतों को बिना दर्द के निकालना, ब्लीचिंग से दांत चमकाना, डेंटल इंप्लांट, मुंह के कैंसर का उपचार, डेंटल एक्स-रे, दांतों की नसों का इलाज, आरसीटी आदि दांतों से संबंधित रोगों का बहुत ही सफलतापूर्वक उपचार किया जाएगा।

इस अवसर पर गढ़ी बगीची निवासी महात्मा मदन पाल सिंह निरंकारी व आसपास के गणमान्य व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।