बिल्डर फहद यजदानी का बिजनौर की राजनीति में रहा है दखल
हादसे में सपा नेता की मां और पत्नी की हो चुकी है मौत, 14 लोगों को निकाला जा चुका सुरक्षित
लखनऊ में वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने का मामला
शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ/मेरठ/बिजनौर। लखनऊ में मंगलवार शाम वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढहने के हादसे में सपा नेता की मां और पत्नी की मौत हो गई है। 14 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। वहीं हजरतगंज कोतवाली में सपा के पूर्व मंत्री और विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के खिलाफ धारा 308 और 420 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस अपार्टमेंट को बिल्डर फहद यजदानी ने बनाया था। यजदानी बिजनौर की राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुका था लेकिन फेल रहा।

हजरतगंज इलाके में बटलर पैलेस व पराग डेयरी के बीच स्थित अलाया अपार्टमेंट की जमीन सपा सरकार के कद्दावर मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश व भतीजे तारिक ने 2003 में खरीदी थी। यजदान बिल्डर्स ने इस जमीन पर पांच मंजिला भवन तैयार किया। इसके अलावा वहां बनाए गए पेंट हाउस को पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के परिवार को दिया गया था। बाद में इसे शाहिद ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर को बेच दिया। अपार्टमेंट में शाहिद मंजूर के हिस्से में दो फ्लैट बचे थे। एक में शाहिद ने अपनी बेटी व दामाद को दे दिया था। वहीं फ्लैट नंबर 401 अभी उनके पास ही था।

इस बीच अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर और उनकी मां आमिर हैदर की मौत हो गई है। मां और पत्नी की मौत के बाद अब्बास हैदर ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत व बचाव कार्य पर सवाल उठाए और कहा कि बिना विशेषज्ञों की मौजूदगी के कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
प्रशासन का दावा है कि घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है। घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू टीम ने ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया है। इसके अलावा शाहिद के बेटे नवाजिश ने भूतल पार्किंग में अपना कार्यालय भी बना रखा था, जिसमें एक हिस्सा याजदान बिल्डर्स भी प्रयोग कर रहा था। बेचे गए फ्लैटों की रजिस्ट्री पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश व भतीजे तारिक के नाम से की गई है। इससे भी उनकी पार्टनरशिप इसमें सामने आ रही है।

बीएसपी से जुड़े लोगों के मुताबिक यजदानी ने 2017 में बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर 50, 684 वोट हासिल किए थे। उसने बिजनौर के अफजलगढ़ में अपना स्थायी कार्यालय भी बनाया, लेकिन चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा था। चुनाव हारने बाद भी वह कुछ दिन बढ़ापुर इलाके में सक्रिय रहा लेकिन बाद में बिजनौर से किनारा कर लिया। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में यजदानी ने बीएसपी ने टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला। आठवीं पास यजदानी ने चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र में खुद का व्यवसाय कंस्ट्रक्शन और बिल्डर होना बताया था।
सपा बसपा का करीबी है यजदानी~ सपा और बीएसपी से जुडे़ लोगों की मानें तो फहद यजदानी दोनों दलों का करीबी रहा है। जिस वक्त शाहिद मंजूर सूबे की मुलायम सिंह और फिर अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे, तब फतह यजदानी उनके करीब पहुंचा था। वह सपा से भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन बाद में वह बसपा से टिकट लेकर चुनाव लड़ा।

रेस्क्यू कार्य में मलबा बड़ी समस्या~ पीडीएस चौहान ने बताया कि फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू कार्य में मलबा बड़ी समस्या है। दो अज्ञात लोगों की भी सूचना मिली है। जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित हुई है। NDRF, पुलिस जवान लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं। जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चलेगी। भूकंप से हादसे का अभी सिर्फ कयास है। बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब है। NDRF,SDRF की कुल 12 टीमें लगी हैं।
जांच कमेटी गठित~ अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर योगी सरकार के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। कमेटी में आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ होंगे। ये समिति इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी।