हवन, यज्ञ, पूजन और कीर्तन के साथ ही हुआ भंडारा
बाबा हरिहर हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई वसंत पंचमी

बिजनौर। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मोहल्ला खातियान स्थित बाबा हरिहर हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले हवन, यज्ञ, पूजन के साथ ही कीर्तन भी हुआ।

प्रत्येक मंगलवार को शाम को 6:00 बजे से मंदिर पर भंडारा~
मंदिर कमेटी के महामंत्री विनय राणा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को शाम को 6:00 बजे से मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और यह चार मंगलवार से अनवरत जारी है। मंदिर के पुजारी पंडित श्याम उपाध्याय बृजवासी ने हवन यज्ञ कराया, पवन कुमार भी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री विनय राणा, कपिल सिंघानिया, होशियार सिंह, सत्य प्रकाश शर्मा, मनोज उपाध्याय, नरेंद्र चौधरी, हरवंश भाटिया, चौधरी ऋषिपाल, नीरज अग्रवाल, सुनील शर्मा, सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, देवेंद्र अग्रवाल, भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।