जहाँगीर भारती को निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी के लिए मिला “सम्मान प्रतीक” अवार्ड
दिव्य दीप ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बिजनौर/नहटौर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य आयोजन में दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी जहांगीर भारती को निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी के लिए “सम्मान प्रतीक” अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रभारी जहाँगीर भारती को दिव्य दीप ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अपना जीवन शिक्षा को समर्पित करने वाले शिक्षा के भीष्म पितामाह विजय पाल सिंह के कर कमलों द्वारा “सम्मान प्रतीक” अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। तमाम राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।