जयपुरिया स्कूल राजाजीपुरम के बच्चों ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली रैली
नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
राजाजीपुरम, लखनऊ। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल राजाजीपुरम ब्रांच के बच्चों ने रैली निकाल नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक करते हए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया।

रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल से रैली निकालते हुए बच्चे कोठारी बंधु पार्क एमआईएस चौराहे पर पहुंचे। वहां नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। जो लोग गाड़ी चलाते हैं, उन्हें दूसरों की सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखना चाहिए जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो। अगर सड़क सुरक्षा का ध्यान ना रखा जाए तो उसकी वजह से हादसे बहुत ज्यादा होने लगेंगे। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए सभी लोगों को चाहिए कि खुद भी सड़क के नियमों का पालन करें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें।

प्रधानाचार्य कविता कामेश्वरी ने बताया कि यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता की अलख जलाई जा सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग, जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।