राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने किया शांतिपूर्वक सत्याग्रह

राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने किया गांधी प्रतिमा जीपीओ पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह

शराब बंदी का कानून बनाने की सरकार से मांग

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सोमवार 30 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा जी०पी०ओ० हजरतगंज पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया।

आज के सत्याग्रह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक स्वामी संतोष आनंद जी ने कहा कि राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा के प्रमुख घटक आर्य समाज, शराब बंदी संघर्ष समिति, राष्ट्रीय लोक समिति आदि सामाजिक संगठन पिछले कई वर्षों से राज्य में शराब बंदी के लिए संघर्षरत हैं। शराब के सेवन से गरीब परिवार उजड़ रहे है। घरों में घरेलू हिंसा आम बात हो गई है। शराब के कारण दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।

मुर्तजा अली ने सरकार से मांग की कि अपराध और दुर्घटनाओं की जननी शराब को पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर शराब बंदी का कानून बनाए जाए।

राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने सरकार से तुरंत शराबबंदी की मांग की। उन्होंने बताया कि शराब बंदी संयुक्त मोर्चा अपने तमाम घटक सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत है। इस दौरान अपनी 5 सूत्रीय मांगों को एक ज्ञापन के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा।

सांकेतिक सत्याग्रह का संचालन शराबबंदी संघर्ष समिति के शहर लखनऊ के अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर मिर्जा इशरत बेग (जनरल सेक्रेटरी), अमन मिश्रा, इमरान खान, देवेंद्र पाल वर्मा, राजकुमार सिंह, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद अली अल्वी, श्रुति भट्टाचार्य, पीसी कुरील, गिरिराज सिंह (आगरा), सेठ पाल सिंह (शाहजहांपुर), एहसान उल हक, सज्जन सिंह राजावत (इटावा), राजेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट, जीवन चंद उत्पत्ति, रामकिशोर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दान सिंह रावत, डॉक्टर कृष्ण लाल आर्य (पीलीभीत) आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: