सिगरेट भरा ट्रक छोड़ने को मांगे 20 लाख, 2 सिपाहियों समेत चार गिरफ्तार

बिजनौर पीआरवी डायल 112 और बैराज चौकी पर तैनात हैं सिपाही

सिगरेट भरे ट्रक को छोड़ने के लिए मांगे 20 लाख

अवैध उगाही में दो सिपाहियों समेत चार गिरफ्तार

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने यूपी पुलिस के दो सिपाहियों समेत चार लोगों को बेहद संगीन मामले में गिरफ्तार किया है। इन पर चैकिंग के नाम पर सिगरेट से भरे कंटेनर (ट्रक) को पकड़ने और छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए मांगने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2023 को मौ0 सालिम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी ग्राम भीकनपुर मूढा थाना डिडौली जनपद अमरोहा कंटेनर यूपी 21सीटी/7610 को लेकर आसाम से गाजियाबाद जा रहा था। कंटेनर में लाखों रुपए कीमत की 19 पेटी सिगरेट लदी हुई थीं। आरोप है कि रास्ते में पांच लोगों ने उसे रोक लिया और खुद को सरकारी विभाग एनसीबी से बताते हुए वाहन के कागजात चैक करने को मांगे। इसके बाद माल में टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए 20 लाख रुपए की मांग करने लगे। बताया गया है कि चालक को अपनी कार में बैठा लिया और एक सिपाही के ठिकाने पर ले गए। वहीं कंटेनर/ट्रक को बिजनौर मंडी में ले जा कर खड़ा करा दिया। किसी तरह वाहन चालक सालिम उनके चंगुल से निकला और कंटेनर के मालिक को सूचना दी।

एएसपी सिटी डा प्रवीण रंजन सिंह

एएसपी सिटी डा प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि इस संबंध में 29 जनवरी को थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। प्रकरण में वांछित ग्राम लालपुर गंगपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद निवासी साजिद पुत्र शाहिद (30 वर्ष) एवं गुड्डू पुत्र ऐरान (25 वर्ष) को सोमवार को नुरपुर रोड की तरफ कब्रिस्तान के पास सड़क पर सुबह करीब सात बजे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से डस्टर कार नं0 यूपी 14बीएक्स / 3803, 12 बोर का एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस, एक नाजायज चाकू व चार मोबाईल बरामद किए गए। इस संबंध में पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0-60/2023 धारा 170, 386, 342, 379 आईपीसी में धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गयी। पकड़े गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ एवं विवेचना के दौरान पीआरवी डायल 112 थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर में तैनात सोनू पुत्र स्व0 रामपाल निवासी 96- श्रद्धापुरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ और थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर की बैराज चौकी पर तैनात लोकेन्द्र पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने सोनू एवं लोकेन्द्र को शक्ति चौक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक श्रीपाल सिंह, हे०काo राजेश प्रताप, राजू शामिल रहे।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास:-

1. साजिद पुत्र शाहिद

~मु0अ0सं0-122/2022 धारा 323, 452, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
~मु0अ0सं0-127/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद ~मु0अ0सं0-145/2018 धारा 147, 148, 323, 324, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
~मु0अ0सं0-445/2018 धारा 323, 452, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
~मु0अ0सं0-069/2023 धारा 170,386,342,379 भा0द0वि0 व धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

2. गुड्डू पुत्र ऐरान

~मु0अ0सं0-117/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
~मु0अ0सं0-258/2019 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद
~मु0अ0सं0-069/2023 धारा 170,386,342,379 भा0द0वि0 व धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: