डीएम एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीराम अर्ज भी मौजूद रहे।

मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीराम अर्ज कारागार पहुंचे। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान बैरकों व बंदियों की तलाशी कराई। बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेल अस्पताल, भोजनालय, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली और सब कुछ सामान्य मिला। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेल अधीक्षक, जेलर आदि मौजूद रहे।