मत बढ़ाओ बिजली के दाम, वरना होगा महासंग्राम। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बिजनौर। बिजली दरों में वृद्धि से नाराज आम आदमी पार्टी ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को दिया।
जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह के नेतृत्व में मत बढ़ाओ बिजली के दाम, वरना होगा महासंग्राम, नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में मांग की गई कि योगी सरकार जल्द से जल्द बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोके क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। यह बात भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल है परंतु बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा। ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया कि देश में 30% कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैंॽ भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार जनता और किसान भाइयों के साथ वादा खिलाफी कर रही है और उन्हें आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसे आम आदमी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर भाजपा सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह, डॉ० अमीरुद्दीन, अनुज कुमार, अफजाल अहमद, अर्जुन सिंह, मुकुल कुमार, नाजिम बेग, शहजाद, सुरेश चंद्र आदि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।