एमएलसी चुनाव: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दो फरवरी को आएगा परिणाम

शांतिपूर्ण हुआ मतदान: एमएलसी चुनाव दो फरवरी को आएगा परिणाम

बिजनौर। विधान परिषद खंड स्नातक निर्वाचन बरेली के लिए मतदान सोमवार शाम पांच बजे संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर 53.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले। मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भी लंबी लाइन दिखी। चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पोलिंग बूथ जीआईसी इंटर कॉलेज व विकासखण्ड मौहम्मदपुर देवमल का निरीक्षण किया व सर्वसम्बन्धित को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में 23 मतदान केन्द्रों पर कुल 36 मतदेय स्थल बनाए गए थे।

डीएम उमेश मिश्रा और एसपी दिनेश सिंह ने जिले के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम अरविंद कुमार, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी देहात रामअर्ज समेत सभी सीओ और एसडीएम भी लगातार भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लेते रहे। शाम चार बजे तक जिले में 53.4 फीसदी मतदान हुआ। कस्बा मंडावर में बनाए गए केंद्र पर सबसे ज्यादा 81.4 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान क्षेत्र पंचायत कार्यालय धामपुर के कक्षा तीन में बूथ पर रहा। यहां केवल 34 फीसदी ही मतदान हो सका।

10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
चुनाव में डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त भाजपा, शिव प्रताप सिंह यादव समाजवादी पार्टी, सुशील दीक्षित भारतीय कृषि दल, निर्दलीय ओम प्रकाश, ताज मोहम्मद, फुरकान अली खा, एडवोकेट मोहित पांडे, रोमी सागर, बहाजत अंसारी, विश्वनाथ अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल रहा अलर्ट

केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर रही। मतदान के लिए सुबह साढ़े 8 बजे के करीब महिला, पुरुष की कतार लगी हुई थी। हालांकि पुरुष वोटरों की कतार महिला मतदाताओं से लंबी थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी अलर्ट दिखे।

खराब मौसम में भी वोटरों में मतदान के लिए दिखाई दिया उत्साह
हल्की बारिश और ठंडा मौसम होने के बावजूद भी वोटरों का उत्साह कम नहीं रहा। पहली बार वोट डाल रहे युवा भी काफी उत्साहित नजर आये। वे अपने मुद्दों को लेकर वोट डाल रहे हैं। युवाओं को एहसास है कि उनका एक वोट कितना अहम साबित हो सकता है।

स्योहारा में एमएलसी के लिए 59.5% मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से चुनाव का समय निर्धारित होने के कारण उप जिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने मतदान केन्द्र का जायजा लिया।

एमएलसी चुनाव के लिए राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज नांगल सोती में बनाए गए बूथ पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कॉलेज में एमएलसी चुनाव के लिए बनाए गए भाग 192 बूथ पर 664 मतदाता हैं। बरसात होने के कारण मतदान धीमी रफ्तार से चलता हुआ नजर आया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदेय स्थल पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सुबह ही एसडीएम ने विजय वर्धन तोमर व क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने मतदेय स्थल का दौरा किया व मौजूद अधिकारियों को चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान स्थल पर नांगल थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह, दरोगा देवानंद सैनी, नजीबाबाद व मंडावली पुलिस तैनात रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: