बाबा हरिहर हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
बिजनौर। मोहल्ला खतियान में मंगलवार को बाबा हरिहर हनुमान मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को सांयकालीन आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन होता है। यह करीब पांच मंगलवार से अनवरत जारी है।

यदि कोई भक्त भंडारा करना चाहे तो कमेटी के अध्यक्ष नीरज शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनपद बिजनौर, जिला महामंत्री विनय राणा व कमेटी के अन्य सदस्यों से संपर्क कर सकता है। मंदिर कमेटी/ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध है। मंदिर कमेटी का प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी असुविधा ना हो। सभी धर्म लाभ उठाएं। इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में हवन कीर्तन भी होता है।
~पत्रकार भूपेंद्र सिंह