डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया समग्र शिक्षा कार्यक्रम का प्रचार वाहन रवाना
सर्व शिक्षा अभियान के प्रति जन जागरूकता अभियान
सूचना निदेशालय ने उपलब्ध कराया प्रचार वाहन
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सर्व शिक्षा अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट प्रांगण से झंडी दिखाकर प्रचार वाहन रवाना किया। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार वाहन सूचना निदेशालय से उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रचार वाहन के लिए इस प्रकार रूट चार्ट उपलब्ध कराएं कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में समम्र शिक्षा अभियान का प्रचार प्रसार सम्भव हो सके और जन समुदाय में शत प्रतिशत रूप से बेसिक शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो।

इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, जिला समन्वयक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।