हिट एंड रन: प्रिंस चौधरी के खिलाफ केस दर्ज

प्रिंस चौधरी समेत दो के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज

मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में गाड़ियों से कुचलकर दो युवकों की मौत का मामला

प्रिंस चौधरी (फाइल फोटो)

मेरठ/बिजनौर। गाड़ी से कुचलकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत के मामले में मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में बिजनौर के बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि परीक्षितगढ़ के खजूरी गांव निवासी वंश (17) पुत्र सुबोध त्यागी और गौरव (22) पुत्र सुधीर त्यागी स्कूटी से सोमवार दोपहर 12 बजे परीक्षितगढ़ जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि परीक्षितगढ़ स्थित एक फार्म हाउस के पास लाल रंग की थार और फॉरर्च्यूनर गाड़ी में रेस लगी हुई थी। गाड़ियां स्कूटी में टक्कर मार कर सड़क पर गिरे दोनों युवकों को कुचलते हुए फरार हो गई। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पहुंचे युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों के शव सड़क पर रखकर हंगामा करने का प्रयास भी किया।

खजूरी के ही डीएसएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्रिंस चौधरी के स्वागत का कार्यक्रम था। इससे पहले ही हादसा हो गया। हादसे की खबर पाकर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि भाजपाई रुक कर घायल युवकों को समय पर अस्पताल पहुंचा देते तो दोनों की जान बच सकती थी। वहीं मंगलवार दोपहर दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सीसीटीवी में कैद लाल रंग की थार

परीक्षितगढ़ के कार्यवाहक थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि फॉरर्च्यूनर बिजनौर निवासी प्रिंस चौधरी की बताई गई, जबकि थार गाड़ी भी बिजनौर निवासी की है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। गौरव के चाचा अनिल त्यागी की तहरीर पर प्रिंस चौधरी और उसके साथी चालक के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 ए (गैरइरादन हत्या), 279 (सार्वजनिक जगह पर जानकर या असावधानी से असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों का जीवन खतरे में डालना या घायल करना) व 338 (लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर घायल करना) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेरठ के एसपी देहात अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच जारी है, जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


प्रापर्टी और शराब कारोबार के बाद नेतागिरी~
प्रिंस चौधरी बिजनौर के स्योहारा के प्रापर्टी और शराब कारोबारी हैं। कुछ साल से राजनीति में सक्रिय हैं। बिजनौर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि प्रिंस चौधरी पार्टी के सिर्फ कार्यकर्ता हैं। उनके पास ना तो पार्टी की ओर से कोई पद है और ना जिम्मेदारी। प्रिंस चौधरी खुद को 2024 लोकसभा में बिजनौर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट का दावेदार मानते हैं। किला परीक्षितगढ़ बिजनौर लोकसभा का हिस्सा है, लिहाजा वह क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं। पिछले दिनों हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा मामले में भी प्रिंस चौधरी चर्चित रहे हैं।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s