नकल माफिया के खिलाफ होगी गैंगस्टर और कुर्की की कार्रवाई
16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं
कानून व्यवस्था बाधित करने पर किया जाएगा एनएसए के तहत निरुद्ध
लखनऊ। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 16 फरवरी से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल लगाने के लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाएगी। इसके तहत नकल माफिया के खिलाफ गैंगस्टर लगाते हुए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कानून व्यवस्था को बाधित करने पर जिलाधिकारी के स्तर से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत निरुद्ध किया जाएगा।
प्रमुख सचिव बेसिक / माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराएं और उसकी निगरानी कराएं। साथ ही परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित कर लिया जाए। परीक्षा के 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र खोलते समय स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक का मौजूद होना अनिवार्य है। इन तीन में से एक के भी अनुपस्थित होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए और कार्रवाई की जाए। किसी के अनुपस्थित होने पर डीएम या अपर जिलाधिकारी की अनुमति आवश्यक होगी।

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि कई लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था करने को माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले ही सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जा चुका है।
इंटरनेट मीडिया पर किसी भी व्यक्ति द्वारा परीक्षा को लेकर भ्रामक जानकारी डाली गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सकुशल संपन्न हो इसके लिए संपूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी।
उन्होंने कहा कि पूर्व अनुभव व वर्तमान इनपुट के आधार पर ऐसे लोगों की गतिविधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संन्देहास्पद गतिविधि के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई की जा सके।डीएम व एसपी एसटीएफ से समन्वय स्थापित कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो नकल कराने की गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं या नकल माफिया से साठ-गांठ कर परीक्षा को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।