
मेरठ। दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित एक ज्वैलरी शॉप में बदमाश 15 फीट की सुरंग खोदकर घुस गए। गैस खत्म होने की वजह से बदमाश तिजोरी नहीं काट सके। इसी वजह से बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने में असफल रहे, लेकिन जाते जाते दुकान से पांच हजार रुपये कैश और कुछ आर्टिफीशियल जेवरात ले गए। फरार होते समय बदमाश व्यापारी के लिए मैसेज छोड़कर चले गए, जिसमें लिखा था कि हम अभी बड़ी वारदात करने में असफल रहे, लेकिन दोबारा आएंगे। साथ ही भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति तिजोरी के सामने पलटकर रख गए।
परतापुर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित रिठानी पीर के पास दीपक ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान के पास से नाला निकल रहा है। प्रतिदिन की तरह बुधवार रात दीपक दुकान बंद कर घर चले गए थे। बदमाश नाले के बराबर से 15 फीट की सुरंग खोदकर दुकान में प्रवेश कर गए। बदमाश गैस कटर से लोहे की तिजोरी काट रहे थे, लेकिन संभवत: गैस खत्म होने की वजह से सफल नहीं हुए। इसी वजह से बड़ी वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। बदमाश यहां से पांच हजार रुपये और बनावटी जेवरात ले गए। …लेकिन फरार होने से पहले दोबारा आने का मैसेज कागज पर लिखकर रख दिया कि अभी तो चोरी नहीं कर पाए लेकिन हम दोबारा आएंगे। गुरुवार सुबह दीपक दुकान पर पहुंचे तो सुरंग देखकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद पर्ची में मैसेज पढ़कर वह परेशान हो गए। पुलिस को सूचना देकर बुलाया। इसकी सूचना पाकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। पुलिस ने उन्हें शांत कराया।
‘सॉरी, हम चोरी करने में विफल रहे’ फिर आएंगे
दीपक ज्वैलर्स की दुकान में बदमाशों ने एक नोट लिखा। इसमें लिखा था, हम चुन्नू मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं। सॉरी, हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। हमें अपना नाम कमाना है। कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं। यही बात उन्होंने अंग्रेजी में काउंटर पर भी लिखी। पुलिस को दोनों घटनाओं की सूचना दे दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी वहीं व्यापारियों ने चोरी की घटना की निंदा करते हुए जल्द खुलासे की मांग की।
सरगम टेलीकॉम से हजारों उड़ाए~ बदमाशों ने यहीं पर एक दूसरी घटना को अंजाम दिया। प्रवीण सरगम टेलीकॉम की दुकान का ताला तोड़ कर दस हजार की नगदी, दो लैपटॉप, कंप्यूटर, एलसीडी, डाटा केबल, इनवर्टर, बैटरी चोरी कर ली जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पुलिस को चोरी का पता सुबह चला।
3 साल में कई बार हुई चोरी~ दीपक ने बताया कि एक माह पहले बदमाश शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए थे। बदमाश करीब चार लाख रुपये का माल ले गए थे। घटना की जांच परतापुर पुलिस कर रही है। उसके बावजूद बदमाशों ने दोबारा वारदात करने की कोशिश की। तीन साल में उनकी दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की फुटेज चैक की गई है। व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीम काम कर रही हैं। जल्द घटना का राजफाश कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।