बंदरों के हमले में पांच वर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बंदरों ने एक पांच वर्षीय मासूम पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चिंताजनक हालात में परिजनों ने बच्ची को नगीना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव चकउदयचंद छायली निवासी राशन डीलर की पांच वर्षीय पुत्री शहरीन शुक्रवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी। उसी समय अचानक छत पर हंगामा कर रहे बंदरों के झुंड ने मासूम शहरीन को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और बंदरों के झुंड से मासूम को बचाया परन्तु तब तक बंदरों ने मासूम शहरीन को नोच कर घायल कर दिया था। परिजनों ने चिंताजनक हालात में बालक को नगीना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक अभी भी मासूम की हालत चिंताजनक बता रहे हैं।