जिला पंचायत: 56 करोड़ 18 लाख रुपए के व्यय का बजट

बिजनौर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए 56 करोड़ 18 लाख रुपए के व्यय का बजट पेश किया गया। बैठक में पशु पैठ बाजार के रेट रिवाइज करने के साथ ही मुकदमे की पैरवी को अधिवक्ताओं के शुल्क में वृद्धि पर भी मुहर लगी।
विकास भवन सभागार में शनिवार दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। अपर मुख्य अधिकारी श्याम बहादुर शर्मा ने बताया कि पिछली बैठक की पुष्टि के साथ ही बजट प्रस्तुत किया गया।

वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित अनुमान 80 करोड़ 77 लाख 91 हजार 753 रुपये की आय व 79 करोड़ 58 लाख 34 हजार 928 के व्यय का प्रावधान किया गया। वर्ष के अंत में एक करोड़ 19 लाख 56 हजार 825 रुपए शेष बचने का अनुमान है। वर्ष 2023-24 के लिए 56 करोड़ 34 लाख 6 हजार 825 रुपये की आय व 56 करोड़ 18 लाख रुपये के व्यय का प्रावधान किया गया है। जीपीडीपी को शीघ्र अंकित करने के निर्देश दिए गए। पशु बाजार के रेट 1997 से रिवाइज नहीं हुए हैं इन्हें रिवाइज करने की स्वीकृति हुई। जिला पंचायत के मुकदमे लड़ने वाले वकील का एक मुकदमे का मेहनताना भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने की सदन ने स्वीकृति दी। पुराने समय से यह 2200 रुपए चला आ रहा था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इंतखाब राणा, पूर्व जिपं अध्यक्ष नसरीन सैफ़ी, ब्लॉक प्रमुख विजेंदर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।