जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 हेतु दाखिल किये गये नामांकन पत्र
जांच के बाद महासचिव पद पर भरे गये चार प्रत्याशियों में से दो के नामांकन पत्र निरस्त
बिजनौर। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 हेतु दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच के बाद महासचिव पद पर भरे गये चार प्रत्याशियों में से दो के नामांकन पत्र निरस्त किये गये हैं। जिला बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी जावेद आफताब एडवोकेट एवं सहमुख्य चुनाव अधिकारी राधेश्याम चिकारा एडवोकेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महासचिव पद पर चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। इनमें से मनोज सेठी एडवोकेट एवं तेज़ सिंह एडवोकेट के नामांकन पत्रों में उनकी महासचिव पद हेतु अनुभव की अर्हता 15 वर्ष पूरी न होने पर उनके नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं, अन्य के नामांकन पत्र सही पाए गए। अब महासचिव पद हेतु संजय सिंह एडवोकेट और कोमल सिंह एडवोकेट के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद हेतु एक ही नामांकन पत्र लोकेन्द्र कुमार एडवोकेट एवं संयुक्त सचिव सांस्कृतिक पद पर शहनाज़ परवीन का नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, इस कारण दोनों को अपने-अपने पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। शेष पदों के लिए 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2023-24 हेतु एसके बबली एडवोकेट एवं नरदेव सिंह एडवोकेट ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन कराया। महासचिव पद हेतु संजय सिंह एडवोकेट, कोमल सिंह एडवोकेट, मनोज सेठी एडवोकेट एवं तेज़ सिंह एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु गुलसिताब एडवोकेट, गजेन्द्र वीर सिंह एडवोकेट एवं सुशील चौहान एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु निपेन्द्र सिंह एडवोकेट, नरेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं सतीश कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद हेतु लोकेन्द्र कुमार एडवोकेट, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद हेतु आशीष तोमर एडवोकेट, विपुल कुमार एडवोकेट, फुरकान अहमद एडवोकेट, संयुक्त सचिव लाइब्रेरियन पद हेतु परवेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं जमशेद अहमद एडवोकेट, संयुक्त सचिव सांस्कृतिक पद हेतु कु. शहबाज परवीन, वरिष्ठ गवर्निंग सदस्य पद हेतु आलोक गोविल एडवोकेट, अमित भटनागर एडवोकेट, संदीप कुमार एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, पीताम्बर सिंह एडवोकेट एवं मौहम्मद आदिल एडवोकेट, कनिष्ठ गवर्निंग सदस्य पद हेतु हेमन्त राजपूत एडवोकेट, अमर हरि गुप्ता एडवोकेट, विश्वनाथ शर्मा एडवोकेट, मौ शारिक एडवोकेट, मौहम्मद तलहा मकरानी एडवोकेट एवं सूरज रईस एडवोकेट ने अपना नामांकन दाखिल किया।