धूमधाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती
शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे झांकियां व अखाड़े
बिजनौर। जिला मुख्यालय के अलावा जिले भर में संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। शोभायात्रा में झांकियां व अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहे।

जिला मुख्यालय पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में संत शिरोमणि गुरुजी रविदास, भगवान श्रीराधाकृष्ण, बाबा साहेब अंबेडकर, रविदास जन्म की झांकी, भगवान शिव पार्वती समेत 140 झांकियां और दस बैंड शामिल रहे। बुखार चुंगी स्थित रविदास मंदिर से भव्य शोभायात्रा शुरु हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने फीता काटकर किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास उत्थान सेवा समिति लड़ापुरा के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। समिति अध्यक्ष चंद्रहास सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार (बंटी) एवं कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुवरानी रुचि वीरा ने किया।
सिविल लाइंस में जुलूस का स्वागत
बिजनौर। सन्त शिरोमणि गुरुजी रविदास जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिविल लाइन में पंडाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया। पंडाल के बाहर स्वयंसेवक पंक्ति में खड़े होकर पुष्प वर्षा कर रहे थे तथा जुलूस के व्यक्तियों से चाय पीने का आग्रह कर रहे थे। भारत माता की जय तथा संत शिरोमणि रविदास की जय के नारे लग रहे थे। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह प्रशान्त, नगर संघ चालक विकास, दीपक कुमार,, विपुल, जयन्त, विदित, अनुराग, मोहित, सुरेन्द्र आदि रहे।
गांव करीमपुर मुबारक, रूखड़ियो, मानकपुर, सराय काजियान, चक गोवर्धन, बल्लाशेरपुर, खेतापुर, नवादा चौहान, बेगराजपुर, सादिकाबाद, महमूदपुर, मंडौरा विप आदि में संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती विधि विधान के साथ धूमधाम के साथ मनाई गई। जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुन्दर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में निकाले गए अखाड़ों में युवक करतब दिखाते हुए चल रहे थे। गांव नवादा चौहान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। गांव करीमपुर मुबारक में पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार, हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, कौशल सिंह एडवोकेट, जयप्रकाश, मनोज कुमार, लाखन सिंह रवि आदि मौजूद रहे।