गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर निकाला गया विशाल जुलूस

सुंदर झांकियों का जगह जगह किया गया स्वागत
बिजनौर। परम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर एक बहुत ही विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें अनेक तरह की सुंदर-सुंदर झांकियां शामिल थीं। जुलूस का नजारा बहुत ही सुंदर था। लोग मस्ती में झूम नाच गा रहे थे। गानों पर डांस कर रहे थे। एक नया ही उमंग का माहौल था, युवाओं में जोश था। कई बैंड बाजे और सुंदर सुंदर झांकियां शामिल थीं। रविदास मंदिर से निकाले गए जुलूस का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी बिजनौर के नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी आदि सहित अनेक नेताओं ने फीता काटकर किया।
बीकानेर मिष्ठान भंडार पर स्वागत, प्रसाद वितरण

सिविल लाइंस में बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक सौरभ सिंघल ने अपने प्रतिष्ठान के सामने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ जोरदार तरीके से रविदास जयंती के जुलूस में शामिल लोगों का बहुत ही सुंदर तरीके से स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित ललित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गौड़ गुन्नू, पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी, राहुल राजपूत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सौरभ सिंघल ने पंडित ललित शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी का जोरदार स्वागत करते हुए सम्मानित किया।

टीएसआई के नेतृत्व में मुस्तैद रही ट्रैफिक पुलिस

रविदास जयंती के अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत ही चाक चौबंद रही। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के यातायात प्रभारी बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। जुलूस के दौरान जाम ना लगे इसलिए अपनी ड्यूटी को बहुत ही अच्छी तरीके से अंजाम दिया। थाना कोतवाली शहर के एसएसआई अमीर हसन, सुभाष धनखड़, कांस्टेबल विशाल आदि अनेक पुलिसकर्मी जुलूस के साथ रहे। उन्होंने शरारती तत्वों पर पूरी तरह नजर रखी। पुलिस के सहयोग से जुलूस का बहुत ही सुंदर तरीके से समापन हुआ।