करणी फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं को वितरित किया हलवे का प्रसाद

बिजनौर। सिविल लाइन में करणी फाउंडेशन के तत्वाधान में रविदास जयंती के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी लाल बहादुर मलिक के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान करणी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह भारती, कोषाध्यक्ष रत्नेश पूषण पत्रकार, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार के नेतृत्व में करणी फाउंडेशन के अनेक सदस्यों ने बहुत ही सुंदर तरीके से जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को हलवे का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान करणी फाउंडेशन के सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने इसके लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की।

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के इस शुभ अवसर पर करणी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह भारती, कोषाध्यक्ष रत्नेश पूषण, सचिव राजेश कुमार, सहसचिव संदीप कुमार, संगठन मंत्री आदित्य कुमार, मंडल अध्यक्ष विभोर कुमार तथा सदस्यगण डॉ0 शेर सिंह, डॉ0 राजकुमार त्यागी, डॉ0 आरके आनंद, राजेंद्र सिंह, अजय कुमार, कुसुम देवी, दीपिका, सौरभ कुमार, जतिन कुमार, अनिल कुमार, आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।