टायर फटने से पलटी रेत बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दब कर महिला की मौके पर ही मौत
बिजनौर। टायर फटने से पलटी रेत बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से दब कर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
नांगल चंदक मार्ग पर मंगलवार सुबह गांव हरचंदपुर के पास रेत बजरी से भरा ट्रैक्टर गुजर रहा था। करीब 300 क्विंटल रेत बजरी से भरे ट्रॉले का अचानक टायर फटने से पलटी रेत बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दब कर महिला की मौके पर ही मौतटायर फट गया। टायर फटने से रेत बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मार्ग पर ही पलट गई।इस दौरान वहां से गुजर रही गांव हरचंदपुर निवासी शीला देवी (55) पत्नी स्वर्गीय रामपाल सिंह उसकी चपेट में आ गई। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।