बिजनौर पहुंची मेरठ पुलिस ने घर पर ताले पड़े देख मुनादी के साथ ही किए पोस्टर चस्पा
एसएसपी मेरठ का एलान, प्रिंस चौधरी को पकड़वाने वाला पाएगा ₹25 हजार इनाम
परीक्षित गढ़ के हिट एंड रन मामले में आरोपी है प्रिंस चौधरी
अंडरग्राउंड हुए हेलीकॉप्टर वाले नेताजी, तलाश में खाक छान रही पुलिस

बिजनौर। मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ के हिट एंड रन मामले में वांछित बिजनौर के हेलीकॉप्टर वाले भाजपा नेता प्रिंस चौधरी फरार हो गए हैं। मेरठ और बिजनौर पुलिस प्रिंस की तलाश में खाक छानती फिर रही है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा के बाद पुलिस अंडरग्राउंड हुए भाजपा नेता की तलाश में बुधवार को बिजनौर पहुंची। बुढ़नपुर स्थित प्रिंस चौधरी के घर पर ताले पड़े देख पुलिस ने ढोल द्वारा मुनादी कराई और पकड़वाने वाले को पच्चीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस ने मुनादी के साथ ही पोस्टर भी चस्पा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को स्कूटी पर सवार ग्राम खजूरी निवासी वंश (17) और गौरव (22) को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी थी। सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रही लाल रंग की थार से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। गौरव के चाचा अनिल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। फॉर्च्यूनर सवार की पहचान बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी और लाल थार गाड़ी मालिक की पहचान हिमांशु चौधरी के रूप में हुई थी।

हादसा तब हुआ था, जब भाजपा नेता प्रिंस चौधरी खजूरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने काफिले के साथ निकले थे। पुलिस ने रात में ही थार को बिजनौर से बरामद कर लिया लेकिन प्रिंस चौधरी व उसकी फॉर्च्यूनर हाथ नहीं लगी थी। तभी से पुलिस प्रिंस चौधरी की तलाश में जुटी है। मंगलवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरार प्रिंस चौधरी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस की कई टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। गैर जमानती वारंट लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

वहीं बताया गया है कि एक फरवरी को छापेमारी के दौरान प्रिंस चौधरी चकमा देकर घर से भाग गया था। तब उसकी मां ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही प्रिंस को पुलिस के हवाले कर देंगी। उस वक्त पुलिस फॉर्च्यूनर और थार ले गई। अभी तक प्रिंस चौधरी ने समर्पण नहीं किया है। बुधवार को मेरठ के परीक्षित गढ़ थाने के एसएसआई वरुण कुमार शर्मा, एसआई सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार व स्योहारा पुलिस प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित घर पहुंचे। ताला लगा देखने के बाद ढोल द्वारा मुनादी कराकर प्रिंस चौधरी को पकड़वाने वाले को पच्चीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तारी में सहयोग कराने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही इससे संबंधित पोस्टर भी चस्पा कर दिया गया है।

विदित हो कि पिछले वर्षों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करने के बाद प्रिंस चौधरी का नाम चर्चा में आया था। इसके बाद गंगा स्नान के अवसर पर फूल वर्षा का कार्यक्रम कुछ कारणों के चलते टल गया था।