ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा जी-20 इवेन्ट्स के अवसर पर अभेद्य दुर्ग में तब्दील हुआ यूपी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा जी-20 इवेन्ट्स के अवसर पर अभेद्य दुर्ग में तब्दील हुआ यूपी

लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ में दिनांक 10 से 12 फरवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 तथा प्रदेश में जी-20 इवेन्ट्स से सम्बन्धित 11 चरणों में बैठकें विभिन्न कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर में दिनांक 11.02.2023 से 27.08.2023 के मध्य प्रस्तावित है तथा दिनांक 13.02.2023 से 15.02.2023 तक लखनऊ में आयोजित बैठक से सम्बन्धित एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल भ्रमण स्थल तथा आवागमन के मार्गो पर उच्चतम् स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। आयोजन स्थल, एयरपोर्ट, प्रवास स्थल भ्रमण स्थल व आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्ट्रेटजिक योजनाबद्ध पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की विशिष्ट ऑपरेशनल यूनिट्स यथा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), एण्टी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को अलर्ट पर रखते हुए दुर्दान्त अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। कुछ चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर एण्टीएस स्पॉट (SPOT) टीम को लगाया गया है।

स्ट्रैटजिक रूप से ड्रोन कैमरों से भी होगी निगरानी~ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ उच्च कोटि का समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की माइक्रोप्लानिंग करते हुए समन्वित कार्ययोजना के अनुसार यातायात / सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है। व्यवस्था को संचालित करने हेतु ऑपरेशनल कमाण्ड कण्ट्रोल सेन्टर, आकस्मिक व्यवस्थाओं हेतु स्थापित किया गया है। कार्यक्रम से सम्बन्धित हॉट स्पॉट चिन्हित कर, ड्यूटी के दौरान समुचित प्रशिक्षण प्राप्त व्यवसायिक दक्ष, उत्कृष्ट व सॉफ्ट-स्किल वाले महिला/पुरूष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। यथावश्यक स्ट्रैटजिक रूप से ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जायेगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की फौज~ आयोजन के दौरान अभिसूचना तन्त्र का उच्च स्तरीय सक्रियकरण कर संदिग्धों व अराजकतत्वों को सूचीबद्ध कर निगरानी हेतु लगाया गया है। मुख्यालय स्तर से आयोजन हेतु 24 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 5415 अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ 13 कम्पनी पीएसी, सीएपीएफ के अतिरिक्त एण्टीड्रोन सिस्टम, 03 एटीएस व एसटीएफ कमाण्डो को आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ कार्यक्रम के कुशल यातायात संचालन / सुरक्षा प्रबन्धन हेतु व्यवस्थापित किया गया है।आयोजन के दौरान फायर सर्विस के वरिष्ठ प्रशिक्षित एवं कुशल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फायर सर्विस टेण्डर को भी यथास्थान ड्यूटी प्वाइंट्स पर व्यवस्थापित किया गया है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: