जिला पंचायत उप निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
नूरपुर तृतीय सीट के लिए 23 मतदान केंद्रों के 67 बूथ पर होना है मतदान
जिला पंचायत सदस्य डॉ. इरफान जमाल की मृत्यु के कारण रिक्त हुई थी सीट

बिजनौर। जिला पंचायत की नूरपुर तृतीय सीट पर गुरुवार को होने वाले उप चुनाव के लिए ब्लॉक से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम रीतू रानी मौजूद रहीं।

दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा जिला पंचायत उप निर्वाचन के लिए ब्लॉक नूरपुर में पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य डॉ. इरफान जमाल की बीमारी से मृत्यु के कारण नूरपुर तृतीय सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट पर गुरुवार को उप चुनाव होना है। इसके लिए 23 मतदान केंद्रों के 67 बूथों पर होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार को ब्लॉक रवाना कर दी गई। चुनाव के लिए पांच जोनल एवं एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम रीतू रानी ब्लॉक परिसर में मौजूद रहीं। चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।