भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम
बिजनौर के फरार भाजपा नेता को दबोचने के लिए मेरठ एसएसपी की कवायद
परीक्षित गढ़ के हिट एंड रन मामले में आरोपी है प्रिंस चौधरी
मेरठ/बिजनौर। परीक्षितगढ़ के हिट एंड रन मामले में बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के खिलाफ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को इस आशय की घोषणा के बाद पुलिस फरार भाजपा नेता की घेराबंदी करने में जुट गई है।वहीं एनबीडब्ल्यू लेने के भी तैयारी है।
30 जनवरी को स्कूटी पर सवार ग्राम खजूरी निवासी वंश (17) और गौरव (22) को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी थी। सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रही लाल रंग की थार से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। गौरव के चाचा अनिल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। फॉर्च्यूनर सवार की पहचान बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी और लाल थार गाड़ी मालिक की पहचान हिमांशु चौधरी के रूप में हुई थी।

हादसा उस वक्त हुआ, जब भाजपा नेता प्रिंस चौधरी खजूरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने काफिले के साथ निकले थे। पुलिस ने रात में ही थार को बिजनौर से बरामद कर लिया लेकिन प्रिंस चौधरी व उसकी फॉर्च्यूनर हाथ नहीं लगी। तभी से पुलिस प्रिंस चौधरी की तलाश कर रही है। मंगलवार को रोहित सिंह सजवाण ने फरार प्रिंस चौधरी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस की कई टीम गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। गैर जमानती वारंट लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्रिंस चौधरी के खिलाफ परीक्षितगढ़ में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास कर रही है -एसएसपी रोहित सिंह सजवाण