एसपी, एसपी सिटी ने किया संबंधित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण
मार्गों पर लगाए जाएंगे 9 सेवा शिविर, सुरक्षा के सभी प्रबंध
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने 18 फ़रवरी को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर नहटौर क्षेत्र से गुजरने वाले कांवड़ियों के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नहटौर क्षेत्र से विभिन्न जनपदों के हजारों कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गन्तव्य को जाते हैं। गुरुवार को कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सम्बन्धित मार्गों का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने किया। उन्होंने नहटौर क्षेत्र से निकलने वाले कांवड़ियों के मार्गों के सम्बन्ध में कोतवाल पंकज तोमर से जानकारी ली। कोतवाल पंकज तोमर ने अवगत कराया कि नहटौर कोतवाली मार्ग से हरिद्वार से कांवड़ियों का जत्था नहटौर~नूरपुर मार्ग और नहटौर~पैजनिया मार्ग से होकर जाता है। इन मार्गों पर उनकी सुरक्षा के लिए नौ स्थानों को चिन्हित करके पुलिस पिकेट बनाई गई है। दो मोबाईल गाड़ी 24 घंटे गश्त पर रहेंगी। नहटौर क्षेत्र में लगने वाले सभी सेवा शिविरों के संचालकों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन मार्गों पर 9 सेवा शिविर लगाए जाएंगे। सुरक्षा के पूर्णत सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने संबन्धित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। उनकी सुरक्षा के लिए सभी क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया जा रहा है। सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।