साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टस दे रहे मुरादाबाद रेंज के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टस से प्रशिक्षण हासिल कर रहे मुरादाबाद रेंज के पुलिसकर्मी
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए कार्यक्रम में शामिल
वैंकेटेश्वर विश्वविद्यालय अमरोहा में हो रहा आयोजन
मुरादाबाद। साइबर जागरूकता अभियान के तहत वैकेंटेश्वर विश्वविद्यालय रजबपुर अमरोहा में दो दिवसीय साइबर प्रशिक्षण/कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुरादाबाद रेंज के सभी जनपदों से पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, राजीव त्यागी उपकुलपति वैकेंटेश्वर विश्वविद्यालय व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद शलभ माथुर द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व साइबर जागरुकता के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टस डा. राकेश द्विवेदी, विभु आनन्द, समीर दत्त, श्रीमती कशिश श्रीवास्तव व विशाल कुमार द्वारा मुरादाबाद रेंज के सभी जनपदों से आये एवं जनपदीय पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर की बुनियादी बात, ऑनलाइन लेनदेन और सोशल मीडिया के युग में सुरक्षा, हार्ड ड्राइव फोरेंसिक और मोबाइल फोरेंसिक, अपराध की जांच के लिए उपकरणों और तकनीकी, आईपीडीआर के साथ डेटा विश्लेषण, वित्तीय अपराध और सूचना एकत्र करने, डिजिटल साक्ष्य और साइबर कानून की जानकारी आदि का प्रशिक्षण दिया गया तथा साइबर अपराधों से बचाव और कानूनों की जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम के दौरान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने साइबर अपराधों से अपना बचाव कैसे करें, को लेकर कई उदाहरणों को बताते हुए जागरूक किया। बच्चों, महिलाओं के साथ घटित होने वाले साइबर अपराधों को रोकने के लिए सुझाव एवं कानूनों की जानकारियां भी उनके द्वारा दी गई। कार्यशाला/प्रशिक्षण में मौजूद पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्वक त्वरित विवेचना के निस्तारण के सम्बन्ध में सुझाव एवं जानकारी दी गयी। इसके अलावा ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी रोकने को लेकर भी जागरूक किया गया। ATM Fraud /Online ATM Fraud/ Social Media Fraud/Facebook Hacking Fraud से बचने हेतु सावधानियों की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग कर लोगों को प्रताड़ित /परेशान किया जाता है और फिर पैसों की मांग की जाती है। प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया में होने के साथ-साथ यूपीआई का भी इस्तेमाल करते हैं। साइबर अपराध की खतरों के बारे में जानकारी होने पर ही उनसे बचाव संभव है। शातिर अपराधी आपकी गोपनीय जानकारी हैक कर लेते हैं,जो बैंक खाते तक पहुंचकर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इसलिए बचाव हेतु दोहरी सुरक्षा (two factor authentication) ही सबसे अहम उपाय है । आने वाली अनजान लिंक को क्लिक न करें और कोई भी अनजान ऐप डाउनलोड ना करें। बैंकिंग और शॉपिंग करते समय बरतें जाने वाली सावधानियों सावधानी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाए। यदि कोई साइबर अपराध का शिकार हो रहा है तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल फोन कर मदद ले सकता है, जिससे उसके साथ हुई डिजिटली धोखाधड़ी पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ गया पैसा भी वापस दिलाने में मदद की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिथि वक्ता/साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टस को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी धनौरा अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीमती अंजली कटारिया, मुरादाबाद रेंज के सभी जनपद/थानों से आए पुलिसकर्मी, प्रभारी साइबर सेल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।