मूल्यवान लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, माफिया फरार
बढ़ापुर थानांतर्गत साहुवाला रेंज में वन विभाग की टीम को मिली कामयाबी
बिजनौर। बढ़ापुर थानांतर्गत साहुवाला रेंज में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान साल की मूल्यवान लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी है। मौके से वाहन चालक एवं वन माफिया फरार होने में कामयाब हो गए। वन रेंजर ने गाड़ी को सीज कर दिया है।

साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत आने वाली रामगढ़ बीट के कक्ष संख्या से मूल्यवान साल व कोकाट की लकड़ियों को चोरी छुपे काटकर उनकी तस्करी की जाती है। इन लकड़ियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर गाड़ियों में लादकर जनपद से बाहर ले जाया जाता है। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के गांव मदपुरी के समीप मूल्यवान साल की लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। वाहन चालक व वन माफिया टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पकड़ी गई पिकअप गाड़ी को रेंज कार्यालय ले जाकर खड़ा करा दिया गया। वन विभाग की टीम ने विभागीय कार्यवाही करते हुए लकड़ियों से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया है। वन विभाग की टीम में रेंजर इरफान अंसारी के साथ राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
इस संबंध में साहुवाला वन रेंजर इरफान अंसारी ने बताया कि गश्त के दौरान साल व कोकाट की लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ कर जब्त किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश व विभागीय कार्यवाही जारी है।