वन विभाग के पिंजरे में गुलदार हुआ कैद
ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने जंगल में लगाए थे ट्रैप कैमरे और तीन पिंजरे
मॉनिटरिंग में जुटी रही तीन रेंज की टीम
ड्रोन के जरिए भी की गई तलाश
बिजनौर। नगीना थानांतर्गत ग्राम किरतपुर के जंगल में एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि यह पांच दिन पूर्व किशोरी को शिकार बनाने वाला नरभक्षी गुलदार है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने जंगल में ट्रैप कैमरे लगाने के साथ ही तीन पिंजरे लगाए थे। तीन रेंज की टीम मॉनिटरिंग में जुटी थी। यही नहीं ड्रोन को भी तलाश में लगाया गया। अब पकड़े गए गुलदार को वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर के दीपांकर की 14 वर्षीय बेटी अदिति को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। घटना शुक्रवार की देर शाम उस वक्त की है जब वह अपनी मां कुसुम के साथ गांव से कुछ दूर स्थित शिव मंदिर जा रही थी। मां बेटी मंदिर के पास जैसे ही पहुंची, तभी गुलदार ने किशोरी पर हमला कर दिया और खींचकर गन्ने के खेत में ले गया। मां का शोर सुनकर मंदिर में मौजूद काफी संख्या में लोग शोर मचाते हुए गन्ने के खेत में घुसे और गुलदार के चंगुल से लहूलुहान किशोरी को निकाला। गंभीर हालत में किशोरी को अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अदिति को मृत घोषित कर दिया। एक सप्ताह में दो बच्चों पर हमले से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने जंगल में ट्रैप कैमरे लगाने के साथ ही तीन पिंजरे लगाए। तीन रेंज की टीम मॉनिटरिंग में जुटी थी। यही नहीं ड्रोन को भी तलाश में लगाया गया।
वहीं एसडीओ ज्ञान सिंह बिजनौर, वन विभाग ने गुलदार को जल्द पकड़ने का दावा करते हुए अपील की थी कि जिले के लोग खुले में शौच ना जाएं। गन्ने के खेतों में समूह में काम करें। जिले के किसान ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करें, ताकि गुलदार साफ दिखाई दे सके।

इससे पहले वन विभाग के एसडीओ नजीबाबाद और बिजनौर, वन दरोगा रूचित चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, कुमार, दीपक कुमार, संजय राणा की टीम ने सोमवार को ग्राम किरतपुर के जंगल में कांबिंग कर ड्रोन उड़ाए। इसी के साथ कई स्थानों पर कैमरे भी लगाए। मंगलवार तड़के किसी समय मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गया ।
सॉफ्टवेयर एक्सेल के बारे में जानिए सीखिए सब कुछ…. https://wp.me/pcjbvZ-6gq