रोजी रोटी को लेकर केबल ऑपरेटर्स का हंगामा
केबल टीवी पर एनटीओ 3 और ट्राई द्वारा पैसे बढ़ाए जाने का विरोध
कोरोना के समय भी केबल टीवी की सर्विस देकर कराया जनता का मनोरंजन
मेरठ। केबल ऑपरेटरों ने केबल टीवी पर एनटीओ 3 और ट्राई द्वारा पैसे बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त हंगामा किया। डीएम को ज्ञापन देकर केबल टीवी नेटवर्क पर बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग की।

जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे ऑपरेटरों का आरोप है कि एनटीओ 3 व ट्राई द्वारा केबल के पैसों में बढ़ोत्तरी करने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। मेंशन केबल नेटवर्क, मेरठ डेन गैलेक्सी के ऑपरेटर ने कहा कि यही उनके परिवार के पालन पोषण का जरिया है। अगर केबल टीवी की कीमतों को कम नहीं किया गया तो वह अपने बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पाएंगे। एसोसिएशन के कार्यकताओं ने कहा कि उन्होंने कोरोना के समय भी केबल टीवी की सर्विस देकर जनता का मनोरंजन कराया। संकट के समय में जनता को मनोरंजन की सुविधा देने के चलते कोरोना होने के कारण कई ऑपरेटरों की मौत भी हो चुकी है। केबल चलाकर ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। …लेकिन अब केबल टीवी पर पैसे बढ़ने से उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है। उपभोक्ता अपने कनेक्शन कटवा रहे हैं।
इस मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर केबल कनेक्शन पर एनटीओ 3 और ट्राई द्वारा बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की गुहार लगाई। इनाम अंसारी ने कहा कि अगर केबल की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस नहीं लिया गया तो मजबूर होकर केबल ऑपरेटर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। इस दौरान हाजी सारिक, दानिश, पप्पू शोभापुर, कांति प्रसाद आदि मौजूद रहे।