अवैध कच्चा माल, उर्वरक, कीटनाशक रसायन, खाली बोरे व पैकेट्स, मिक्सिंग मशीन व सिलाई मशीन आदि बरामद
रामजीवाला के एक मकान में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, एक गिरफ्तार
जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर मारा छापा

बिजनौर। थाना मंडावर के अंतर्गत खादर क्षेत्र के ग्राम रामजीवाला में नकली उर्वरकों व कीटनाशक रसायन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापा मारा। इस दौरान रकम सिंह पुत्र राम दत्त के मकान से अवैध कच्चे माल, उर्वरक, कीटनाशक रसायन, खाली बोरे व पैकेट्स, मिक्सिंग मशीन व सिलाई मशीन आदि को सील कर दिया गया। मौके पर पकड़े गए अभियुक्त रकम सिंह को पुलिस अभिरक्षा में देते हुए उनके विरुद्ध थाना मंडावर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला कृषि अधिकारी के अनुसार कल दिनांक 27 फरवरी 2023 को जनपद की तहसील बिजनौर थाना मंडावर के अंतर्गत खादर क्षेत्र के ग्राम रामजी वाला में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर सायंकाल छापा मारा गया। छापामार कार्रवाई के दौरान पता चला कि रकम सिंह पुत्र राम दत्त द्वारा अपने स्वयं के मकान में नकली उर्वरकों व कीटनाशक रसायन बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। रकम सिंह के मकान का निरीक्षण करने पर मकान के पिछले हिस्से में नकली उर्वरक व कीटनाशक रसायन के विनिर्माण हेतु आवश्यक कच्चा माल, मिक्सिंग मशीन, सिलाई मशीन, खाली बोरे आदि के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्व उर्वरक एवं कुछ कीटनाशक रसायन पाए गए, जिनके गुणवत्ता परीक्षण हेतु नियमानुसार नमूने ग्रहण किए गए।

उक्तानुसार तीन कमरों में रखे गए कच्चे माल, उर्वरक. कीटनाशक रसायन, खाली बोरे व पैकेट्स, मिक्सिंग मशीन व सिलाई मशीन आदि को सील किया गया और मौके पर पकड़े गए अभियुक्त रकम सिंह पुत्र रामदत्त को पुलिस अभिरक्षा में देते हुए उनके विरुद्ध थाना मंडावर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उक्त छापामार कार्रवाई संयुक्त रुप से जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत के द्वारा अपने सहयोगी स्टाफ रजत चौधरी, कनिष्ठ सहायक एवं रचित सिंह, कनिष्ठ सहायक के साथ देर रात तक संपादित की गई।