महात्मा जितेंद्र सिंह व राजेश्वरी के यहां 12:00 से 2:00 बजे तक होना है सत्संग
बिजनौर। संत निरंकारी मंडल बरेली जोन 58~A के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल की हुजूरी में शुक्रवार 10 मार्च को ग्राम रावटी में महात्मा जितेंद्र सिंह व राजेश्वरी के यहां 12:00 से 2:00 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार ने सभी संत महापुरुषों से अपील की है कि समय से पहुंचकर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम रहमतों के पात्र बनें।