पुलिस मुठभेड़ में दो डकैत घायल, तीन फरार

होली की रात थाना टोडीफतेहपुर अंतर्गत दुरवई गांव में डाली थी डकैती

किसान को पत्नी समेत बंधक बनाकर दिया था वारदात को अंजाम

1 लाख रुपए की नकदी समेत लूट का 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी बरामद

~रिपोर्ट शादाब अनवर

झांसी। एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपियों को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनके तीन साथी फरार होने में कामयाब हो गए। इन्हें टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुरवई में डकैती की घटना का आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों के कब्जे से 1 लाख रुपए की नकदी समेत लूट का 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी बरामद की है। एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक होली की रात थाना टोडीफतेहपुर अंतर्गत दुरवई गांव में किसान श्रवन कुमार के घर में डकैतों ने धावा बोला था। धावा बोलने वाले डकैतों की संख्या 8 थी। इनमें से दो नकाबपोश थे बाकी सब के चेहरे खुले थे। तमंचों, बंदूकों की नोंक पर पति-पत्नी को बंधक बना कर लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गए थे।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजेश एस ने सीओ मऊरानीपुर के नेतृत्व में स्वाट टीम समेत तीन अलग अलग पुलिस की टीमों का गठन कर डकैती कांड का जल्द अनावरण करने के निर्देश दिए।

देर रात मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम, थाना टोडीफतेहपुर पुलिस जंगलों में कांबिंग कर रही थी। तभी डकैतों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीमों को अपने पास आता देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में पुलिस टीमों ने भी फायरिंग कर दी। दो पकड़े गए जबकि उनके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए दो डकैतों के नाम बंटी उर्फ सलमान निवासी बराठा और सोनू निवासी पारिछा बताए गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को हिरासत में लेकर झांसी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

माल बेचने जा रहे थे मध्यप्रदेश
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले रात के समय पड़ी डकैती को वर्कआउट करने में पुलिस जुटी थी। टोड़ी फतेहपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि माल का बंटवारा कर के डकैत बेचने के लिए मध्यप्रदेश जा रहे हैं।

पुलिस ने किया एनकाउंटर
इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल पर 5 संदिग्ध बदमाश गुरसराय से मऊरानीपुर रोड पर दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में घायल दो बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया है लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन अन्य फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s