रोडवेज बस और डीसीएम में जोरदार भिडंत, 7 घायल
बिजनौर। मंडावली में तेज रफ्तार रोडवेज बस और डीसीएम की आमने सामने भिडंत में सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार रविवार को प्रातः लगभग 10:30 बजे नजीबाबाद डिपो की रोडवेज बस यूपी 21एएन 2099 हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही थी। मंडावली के लकड़हान नदी पुल क्षेत्र में मझारी भट्टे के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। हादसे में बस की एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम सीतापुर से देहरादून जा रही थी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर मंडावली थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक शेर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर भेजा। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। इस दौरान नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा।

ये हुए घायल~ दुर्घटना में रोडवेज चालक मंडावर निवासी कृष्ण कुमार, डीसीएम चालक सीतापुर निवासी राजेश कुमार के अलावा रोडवेज स्योहारा निवासी विजेंद्र सिंह, कुशल कुमार, मंडावली निवासी सुरेश, बीना और ओमकार घायल हो गए।