EPS 95 nac: राष्ट्रव्यापी रास्ता रोको आंदोलन के संबंध में तैयार की रूपरेखा
जोर शोर से राष्ट्रव्यापी रास्ता रोको आंदोलन सफल बनाने की तैयारी
बिजनौर। EPS 95 nac बिजनौर यूनिट की एक सामान्य सभा का आयोजन रोडवेज परिसर परिषद कार्यालय नजीबाबाद में किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों, परिवहन, एग्रो, ब्रिज कॉरपोरेशन, कल्याण निगम, हथकरघा आदि से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सहभागिता की। बैठक में दिनांक 15/3/23 को राष्ट्रव्यापी रास्ता रोको आंदोलन के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। आंदोलन को जोर शोर से पूर्ण करने, अधिक से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सहभागिता किए जाने पर बल दिया गया। साथ ही अधिक से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेरठ/बरेली जाने हेतु सहमति बनाई गई। सभा में ईपीएफओ द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के सही प्रकार से अनुपालन न किए जाने, 01/9/14 से पूर्व के ऑप्शन फॉर्म स्वीकार न किए जाने, बाद वालों के भी ऑफ लाइन ऑप्शन फॉर्म स्वीकार न किए जाने पर कड़ी आलोचना की गई। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन कर्मचारी की सेवाओं का प्रतिफल है, कोई अहसान नहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त सर्वे प्रपत्र सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए।

सभा की अध्यक्षता मुरादाबाद मंडल से आए मंडल उपाध्यक्ष जय शंकर राय ने जबकि संचालन जिला सचिव सुभाष चन्द्र सिंघल ने किया। सभा को नरेश राजपूत तहसील सचिव, अशोक कुमार वर्मा यजदानी, अनंत, आरोपी सिंह, कंतेश आदि ने संबोधित किया। सभा का विसर्जन मंडल उपाध्यक्ष जय शंकर राय के अध्यक्षीय अभिभाषण से हुआ। भारी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे।