ऑनलाइन ट्रांजेक्शन दिखाकर वकील को ठगा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। डिजिटल बैंकिंग एप फोन~पे के माध्यम से मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता से धोखाधड़ी कर हजारों रुपए का चूना लगा दिया गया। साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़ित को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्धावाला निवासी अधिवक्ता अमित चंदेल तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने खुद को संजय शर्मा बताते हुए अमित चंदेल को फोन किया। संजय शर्मा ने कहा कि वह उनका क्लाइंट है और उनका मित्र उनके खाते में 25 हजार रुपए डाल रहा है। इसी के साथ कथित संजय शर्मा ने उन्हें 25 हजार ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद उन्हें 21 हजार रुपए उसके खाते में डालने को कहा। आरोप है कि मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई, लेकिन उन्होंने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी 21 हजार की
अमित चंदेल के अनुसार तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने अपनी पुत्री से फोन पे के माध्यम से संजय शर्मा के खाते में 21 हजार ट्रांसफर करा दिए। बाद में उन्होंने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसमें 25 हजार नहीं पहुंचे थे। अपना नाम संजय शर्मा बता रहे व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी स्क्रीनशॉट भेजा था।